________________
हरीतक्यादिनिघण्टुः भा. टी. । श्वेतखदिरः ।
( २०१ )
खदिरः श्वेतसारोऽन्यः कदरः सोमवल्कलः । खदिरो विशदो वय मुखरोगकफास्रजित् ॥ ३३ ॥
श्वेतखदिर, श्वेतसार, कदर और सोमवल्कल यह खैर वृक्षके नाम हैं। श्वेत खदिर- खण्छ, वर्णको उत्तम करनेवाला तथा मुखरोग, कफ और रक्त विकारको जीतनेवाला है ॥ ३३ ॥
इरिमेदः ।
इरिमेदो विखदिरः कालस्कंधोऽरिमेदकः । इरिमेदः कषायोष्णो मुखदन्तगदास्रजित ॥ ३४ ॥ इंति कण्डूविषश्लेष्म कृमिकुष्ठ विषव्रणान् ।
इरिमेद, विखदिर, कालस्कन्ध और भरिमेदक यह दुर्गन्ध खेर के नाम हैं। इसको अंग्रेजीमें Spanj tree कहते हैं । इरिमेद-कसैला, उभ्या तथा मुखरोग, खांसी, रक्तविकार, कण्डू, विष, कफ, कृमि, कुष्ठ, गरदोष और वर्णोंको हरनेवाला है ॥ ३४ ॥
रोहीतकः ।
रोहीतको रोहितको रोहि दाडिमपुष्पकः ॥ ३५ ॥ रोहीतकः लीहघाती रुच्यो रक्तप्रसादनः ।
·
रोहतक, रोहितक, रोही और दाहिमपुष्पक वह रोहेडेके नाम हैं। रोग-कीडाको नष्ट करनेवाला, रुचिकारक तथा रक्तको शुद्ध करनेवाली है ॥ ३५ ॥
किंकिरातः ।
बबूला किंकिरातः स्यात्कि कराटः सपीतकः ॥ ३६॥