________________
मी० ब्यूलर-गुजरात, काठियावाड़, कच्छ, सिंध और खानदेश के व्यक्तिगत पुस्तकालयों के हस्तलेखों की सूचियां, ४ भाग १८७१-७३ । रिपोर्ट आन दि रिज़ल्टस आफ़ दि सर्च फ़ार संस्कृत मैनुस्क्रिप्टस, १८७२, १८७४, १८७५ । काश्मीर, राजपूताना और मध्य प्रदेश में संस्कृत हस्तलेखों की खोज का परिणाम, १८७७ ।
पी० पीटरसन-बम्बई प्रांत में संस्कृत हस्त लेखों की खोज पर रिपोर्ट, छ भाग, १८८३,८४,८७,६४, ६६, 6 । अलवर दरबार लाइब्रेरी को सूची सम् १८१२।।
भांडारकर -अ रिपोर्ट आन दि सर्च आफ़ संस्कृत मैनुस्क्रिन्ट्स, १८८२, ८४, ८७,६४ और १७ । व्यक्तिगत पुस्तकसंग्रहों के संस्कृत हस्तलेखों की सूची १८३३ । विश्रामबाग, पूना की सूची, भाग २, १८३४ ।
मद्रास
गुष्टाव आपर्ट -लिस्ट्स आफ संस्कृन मैनुस्क्रिप्टम इन प्राइवेट लाइब्रेरीज़ आफ सदर्न मद्रास, १-८०, १८८५ ।
इ. हुल्श -दक्षिण भारत के संस्कृत हस्तलेखों की रिपोर्ट, १८६५ और १६०३ । पंजाब--- काशीनाथ कुएटे - १८७६, १८८० और १८८२ की रिपोटें ।
सन् १६०० के लग भग से इस कार्य में भारत सरकार का इतना हस्तक्षेप न रहा जितना परले था। अब इस सिलसिले को विश्वविद्यालयों तथा अन्य विद्वत्सभाओं ने जारी रखा और निम्नलिखित सूचियां तय्यार हुई
डिस्क्रिप्टिव कैटॉलाग आफ संस्कृत मैनुस्क्रिप्ट्स इन दि गवर्मेंट ओरियंटल मैनुस्क्रिप्ट्स लाइब्रेरी, मद्रास-भाग १ उपभाग १ एम० शेषगिरि शास्त्री, भाग १ उपभाग २-३ एम० शेषगिरि शास्त्री और एम० रंगाचार्य, भाग २-१५ और ५८ एम० रंगाचाय, भाग १६, १७ और १६ एम० रंगाचार्य और एस० कुप्यु स्वामी शास्त्री भाग २०-२७ एस० कुप्पुस्वामी शास्त्री द्वारा प्रणीत । मद्रास से त्रैवार्षिक रिपोर्ट भी प्रकाशित होती हैं।
अ कैटलाग आफ संस्कृत मैनुस्क्रिप्ट्स अकायर्ड फार दि गवर्मेंट संस्कृत लाइब्रेरी, सरस्वती भवन, काशी, १८६७-१६१६ । इसी को विवरणात्मक सूची भाग १, १६२३ ।
Aho ! Shrutgyanam