SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 20
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री अष्टक प्रकरण १९ ६. अथ सर्वसम्पत्करी भिक्षाष्टकम् अकृतोऽकारितश्चान्यै - रसंकल्पित एव च । यतेः पिण्डः समाख्यातो, विशुद्धः शुद्धिकारकः ॥१॥ अर्थ - जो आहार स्वयं ने बनाया न हो, अन्य के पास बनवाया न हो तथा 'यह साधु को दूँगा' ऐसे दान के संकल्प से रहित हो, ऐसा ही पिंड मुनि के लिए विशुद्ध कहा गया हैं। ऐसा विशुद्ध पिंड आत्मा की शुद्धि करनेवाला हैं । यो न संकल्पितं पूर्वं, देयबुद्ध्या कथं नु तम् । ददाति कश्चिदेवं च स विशुद्धो वृथोदितम् ॥२॥ " अर्थ - जो पिंड देने की बुद्धि से पूर्व में संकल्पित नहीं हैं उसे कोई भी व्यक्ति किस प्रकार देगा ? अर्थात् नहीं देगा । अतः जो कहा गया कि 'असंकल्पित पिंड विशुद्ध हैं, वह निरर्थक हैं । न चैवं सद्गृहस्थानां, भिक्षा ग्राह्या गृहेषु यत् । स्वपरार्थं तु ते यत्नं कुर्वते नान्यथा क्वचित् ॥३॥ , अर्थ - असंकल्पित पिंड का असंभव उतना नहीं, कि सद्गृहस्थों के घरों में से भिक्षा भी नहीं ली जा सकती । कारण कि वे स्व-पर यानी उभय के लिए रसोई बनाते हैं । केवल अपने लिए कभी भी रसोई नहीं बनाते । सङ्कल्पनं विशेषेण, यत्रासौ दुष्ट इत्यपि । परिहारो न सम्यक् स्याद् यावदर्थिकवादिनः ॥४॥
SR No.034153
Book TitleAshtak Prakaran
Original Sutra AuthorHaribhadrasuri
Author
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages102
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy