SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (वश) कर लिया, वह इस लोक और परलोक दोनों में सुखी होता है ।' ॥१८५॥ निच्चं दोससहगओ, जीवो अविरहियमसुहपरिणामो । नवरं दिन्ने पसरे, तो देइ पमायमयरेसु ॥१८६॥ __ शब्दार्थ : नित्य रागादि दोषों से लिपटा हुआ जीव आत्मा निरंतर अशुभ परिणामों से भरा रहता है । इस आत्मा को निरंकुश छोड़ दिया जाय तो वह इस संसार-सागर में लोकविरुद्ध और आगमविरुद्ध कार्यों में पड़कर विषयकषायादि प्रमादों से अपनी बहुत हानि करता है । ____ मतलब है कि राग-द्वेष और प्रमाद से इस आत्मा का शीघ्र पतन होते देर नहीं लगती ॥१८६।। अच्चिय वंदिय पूइय, सक्कारिय-पणमिओ-महग्घविओ । तं तह करेइ जीवो, पाडेइ जह अप्पणो ठाण ॥१८७॥ शब्दार्थ : साधक ही चाहे किसी ने (गुणग्राहक दृष्टि से) पूजा की हो अथवा सुगंधित द्रव्य से व अलंकारों से उसका सत्कार किया हो । अनेक लोगों ने उसकी गुण-गाथा (स्तुति) गायी हो, या वंदन किया हो । उसके स्वागत में खड़े होकर विनयपूर्वक सम्मान किया हो या मस्तक झुकाकर नमस्कार किया हो अथवा आचार्य आदि पदवी देकर असका गौरव (महत्त्व) बढ़ाया हो; फिर भी वह साधक अपनी उपदेशमाला ६५
SR No.034148
Book TitleUpdeshmala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharmdas Gani
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages216
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy