SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 32
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनु० ३] शारभाप्यार्थ करनी चाहिये] । यह विद्यासम्बन्धी दर्शन कहा गया। इससे आगे अधिप्रज दर्शन कहा जाता है-यहाँ संहिताका प्रथम वर्ण माता है, अन्तिम वर्ण पिता है, प्रजा ( सन्तान ) सन्धि है और प्रजनन (ऋतुकालमें भार्यागमन ) सन्धान है -अधिप्रजउपासकको ऐसी दृष्टि करनी चाहिये ] । यह प्रजासम्बन्धी उपासनाका वर्णन किया गया ॥ ३ ॥ इसके पश्चात् अध्यात्मदर्शन कहा जाता है-इसमें संहिताका प्रथम वर्ण नीचेका हनु (नांचेके होठसे ठोडीतकका भाग) है, अन्तिम वर्ण जपरका हनु (ऊपरके होठसे नासिकातकका भाग ) है, वाणी सन्धि है और जिला सन्धान है [-ऐसी अध्यात्मउपासकको दृष्टि करनी चाहिये । यह अध्यात्मदर्शन कहा गया। इस प्रकार ये महासंहिताएँ कहलाती हैं। जो पुरुष इस प्रकार व्याख्या की हुई इन महासंहिताओंको जानता है [ अर्थात् इस प्रकार उपासना करता है वह प्रजा, पशु, ब्रह्मतेज, अन्न और स्वर्गलोकसे संयुक्त किया जाता है। [अर्थात् उसे इन सबकी प्राप्ति होती है ] ॥ ४ ॥ तत्र संहिताद्युपनिपत्परिज्ञा- उस संहितादि उपनिपद् [अर्थात् संहितादिसम्बन्धिनी ननिमित्तं यद्यशःप्रार्थ्यते तन्ना- | उपासना ] के परिज्ञानके कारण | जिस यशकी याचना की जाती है चावयोः शिष्याचार्ययोः सहवा- | वह हम शिष्य और आचार्य दोनोंको साथ-साथ ही प्राप्त हो। तथा स्तु | तन्निमित्तं च यद्रह्मवर्चसं उसके कारण जो ब्रह्मतेज होता है - तेजस्तच सहवास्त्विति शिष्य- वह भी हम दोनोंको साथ-साथ ही मिले-इस प्रकार यह कामना शिष्यवचनमाशी। शिष्यस्य यकृतार्थ- का वाक्य है, क्योंकि अकृतार्थ होनेके कारण शिप्यके लिये ही वात्प्रार्थनोपपद्यते नाचार्यस्य । प्रार्थना करना सम्भव भी हैकृतार्थत्वात । कृतार्थो ह्याचार्यो आचार्यके लिये नहीं, क्योंकि वह कृतार्थ होता है। जो पुरुप कृतार्थ नाम भवति । होता है वही आचार्य कहलाता है।
SR No.034106
Book TitleTaittiriyo Pnishad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGeeta Press
PublisherGeeta Press
Publication Year1937
Total Pages255
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy