________________
सम्यक् संकल्प भिक्षुओ, सम्यक् सकल्प क्या है ?
नष्क्रम्य सकल्प सम्यक् सकल्प है। अव्यापादसकल्प सग्यक् सकल्प है। अविहिंसा सकल्प सम्यक् सकल्प है।
सम्यक् वाणी म १० भिक्षुओ, सम्यक् वाणी किसे कहते है ?
भिक्षुओ, एक आदमी झूठ बोलना छोड, झूठ बोलने से दूर रह सत्य बोलने वाला, सच्चा, लोक मे यथार्थ-वादी होता है। वह सभा मे, परिषद् मे, भाई-चारे मे, पचायत मे, वा राज-सभा मे किसी भी जगह जाता है। वहाँ उससे गवाही पूछी जाती है कि 'जो जानते हो, उसे ठीक ठीक कहो। वह यदि नही जानता है, तो कहता है कि "नही जानता हूँ", यदि जानता है, तो कहता है कि "जानता हूँ।" जिस बात को नहीं देखता है, उसे कहता है कि नही देखता हूँ, जिसे देखता है, उसे कहता है कि देखता हूँ।