SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 349
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अष्टावक्र गीता भा० टी० स० मूलम् । क्व संसारः क्व चाभासः क्व साध्यं क्व च साधनम् । आकाशस्येव धीरस्य निर्विकल्पस्य पदच्छेदः । क्व, संसार:, क्व, च, आभासः, क्व, साध्यम्, क्व, च, साधनम्, आकाशस्य, इव, धीरस्य, निर्विकल्पस्य, सर्वदा ॥ शब्दार्थ | शब्दार्थ | ३४२ अन्वयः । सर्वदा सर्वदा आकाशस्य इव आकाशवत् निर्विकल्पस्व-विकल्प - रहित धीरस्य-ज्ञानी को क्व= कहाँ संसार:-संसार है। च= और अन्वयः । सर्वदा ॥ ६६ ॥ कहाँ साभास: = उसका भान है क्व कहाँ साध्यम् = साध्य अर्थात् स्वर्ग है च=और साधनम्= { साधन अर्थात् अज्ञादि कर्म है || भावार्थ । जो विद्वान् सर्वदा संकल्प - विकल्पों से रहित है, उसको प्रपञ्च कहाँ और उसकी दृष्टि में स्वर्गादिक कहाँ । जब उसकी दृष्टि में स्वर्गादिक ही नहीं, तब उनका साघनीभूत यागादिक उसकी दृष्टि में कहाँ ? आत्मवित् जीवन्मुक्त की दृष्टि में जब कि सर्वत्र एक आत्मा ही व्यापक परिपूर्ण है, दूसरा कोई पदार्थ ही नहीं है, तब स्वर्ग-नरक और उनके साधन-भूत पुण्य-पापादिक भी कहीं नहीं ।। ६६ ।।
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy