SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 288
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अठारहवाँ प्रकरण | दाष्टन्ति । अज्ञान के वश होकर जो अपने आत्मा को तीर्थों में और पर्वतों में खोजता फिरता है, वह दशवें पुरुष की तरह अपने को नहीं जानता है । जब गुरु उसको उपदेश करता है, तब वह जानता है कि सुख रूप आत्मा मैं हूँ । इसलिये गुरु और शास्त्र की भो आवश्यकता है । तात्पर्य यह है कि जिसने गुरु और शास्त्र के उपदश को श्रवण करके अपने स्वरूप का निश्चय कर लिया है, उसके अन्तःकरण में फिर मोह-रूपी आवरण कदापि नहीं रहता है, किन्तु वह संसार में शोभा को प्राप्त होता है ।। ६ ।। मूलम् । समस्तं कल्पनामात्रमात्मा मुक्तः सनातनः । इति विज्ञाय धीरोहि किमभ्यस्यति बालवत् ॥७॥ पदच्छेदः । २८१ " समस्तम्, कल्पनामात्रम्, आत्मा, मुक्तः सनातनः, इति, विज्ञाय, धीर:, हि, किम्, अभ्यस्यति, बालवत् ॥ अन्वयः । शब्दार्थ । अन्वयः । समस्तम् = सब जगत् कल्पनामात्रम् = कल्पना मात्र है आत्मा आत्मा मुक्त: मुक्त है च=और सनातनः- सनातन है शब्दार्थ | इति = ऐसा विज्ञाय ज्ञान करके धीरः=पंडित बालवत् = बालकों की नाई किम् = क्या अभ्यस्यति = अभ्यास करता है ॥
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy