________________
भाषाभास्कर
24
3
१ हेतुहेतुमद्धत काल
पुल्लिङ्ग मैं देखा जाता
हम देखे जाते तू देखा जाता
तुम देखे जाते वह देखा जाता
व देखे जाते
स्त्रीलिङ्ग में देखी जाती
हम देखी जाती तू देखी जाती
तुम देखी जाती वह देखी जाती
वे देखी जाती २ सामान्यवर्तमान काल ।
पुल्लिङ्ग में देखा जाता हूं
हम देखे जाते हैं तू देखा जाता है
तुम देखे जाते हो वह देखा जाता है
व देखे जाते हैं
स्त्रीलिङ्ग मैं देखी जाती हूं
हम देखी जाती है तू देखी जाती है
तुम देखी जाती हो वह देखी जाती है
वे देखी जाती हैं ३ अपूर्णभूत काल ।
पुल्लिङ्ग में देखा जाता था
हम देखे जाते थे तू देखा जाता था
तुम देखे जाते थे वह देखा जाता था
वे देखे जाते थे
स्त्रीलिङ्ग
में देखी जाती थी तू देखी जाती धी वह देखी जाती थी
हम देखी जाती थीं तुम देखी जाती थी वे देखी जाती थीं
Scanned by CamScanner