________________
मां । आज सन्यासी जी ने कहा था, भगवान् महावीर, गौतम गणधर कुन्दकुन्द आचार्य और अर्हत् धर्म मंगल स्वरूप है ।
बेटा ! आज मैं बहुत प्रसन्न हूं कि तू अपने धर्म और आचार्यों के विषय में जानना चाहता है।
हां पुत्र ।
2
मां ! भगवान महावीर के बारे में तो मैं कुछ जानता हूं किन्तु गौतम गणधर, कुन्द कुन्द और अर्हते धर्म के बारे में कुछ नहीं जानता,
मुझे समझाईए ।