________________
आज चैत्र शुक्ला नवमी को हिंसा दिवस है ऐसा अवधि ज्ञान से जान कर आचार्य श्री ने उपवास किया और शिष्यों को आहार ग्रहण करने का आदेश दिया ।
शिष्यों रजपुर नगर के निकट. वर्ती ग्रामों में आहार ग्रहण कर आओ।
सब चलने को तैयार हैं पर...
P
जो आज्ञा गुरूदेव !
आज हिंसा का ताण्डव नृत्य अभय रुचि, क्षुल्लक एवं अभयमती क्षुल्लिका द्वारा बंद "होगा ऐसा अवधिज्ञान से जान कर आचार्य श्री ने दोनों को बुलाया ।
आज आप दोनों राजपुर नगर में ही आहार ग्रहण करने जाओगे
जो आज्ञा गुरूदेव !
6. दोनों रूपवान थे। पूर्वावस्था में दोनों भाई बहिन थे परन्तु जाति स्मरण से क्षुल्लकक्षुल्लिका दीक्षा ग्रहण कर ली थी।
5