________________
35 सन् - 1979 में नैरोबी (अफ्रीका) में पूज्य कानजी स्वामी की प्रभावना एवं मंगल उपदेश से जैन मंदिर का निर्माण हुआ। आप अपने शिष्यों सहित पंचकल्याणक हेतु नैरोबी पधारे।
नैरोबी में स्वामी जी का उपदेश ।
इतिहास में पहली बार 28 दिसम्बर 1979 को वहां पंचकल्याणक विधि उल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
(39
970
| Tu
45)
مممم
इस प्रकार 91 वर्ष की अवस्था तक आपने दिगम्बर जैन धर्म का डंका
बजाया।