________________ अरिवल भारतीय जैन विद्वत् सम्मेलन आयोजन समिति परामर्शक मण्डल पं. नीरज जैन, सतना पं. नरेन्द्र प्रकाश जैन, फिरोजाबाद पं. मल्लिनाथ शास्त्री, चेन्नई प्रो. हम्पा नागरज्जैया, बैंगलोर प्रो. एस.पी. पाटिल, सांगली अध्यक्ष प्रो. राजाराम जैन, नोएडा (उ.प्र.) निर्देशक प्रो. प्रेम सुमन जैन, उदयपुर संयोजक प्रो. फूलचन्द जैन प्रेमी, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष जैनदर्शन विभाग सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी सदस्य पं. वृषभदास शास्त्री, श्रवणबेलगोला (स्थानीय समन्वयक) डॉ. अनेकान्त कुमार जैन, नई दिल्ली सम्पर्क सूत्र प्रो. फूलचन्द्र जैन प्रेमी, बी-23/45 पी-6, अनेकान्त भवन, शारदानगर कॉलोनी, खोजवां, वाराणसी