________________ - प्रस्तुत ग्रन्थ का विद्वत्तापूर्ण सम्पादन करने वाले सुश्रावक श्री कपूरचन्दजी जैन (रिटायर्ड तहसीलदार) का सराहनीय सहयोग रहा थे धन्यवाद के पात्र हैं / श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ-मदनगंज एवं दिव्य दर्शन ट्रस्ट ने आर्थिक सहयोग देकर सुकृत लाभार्जन किया है, वह अनुमोदनीय है। मुद्रक सज्जन श्री पांचूलालजी जैन को सहृदयता भी धन्यवाद के पात्र हैं। प्रस्तुत पुस्तक के द्वारा मात्मार्थी साधक मूर्तिपूजा सम्बन्धित तथ्य सत्य को जाने-माने और प्रात्मश्रेय साधे ऐसी शुभाषा है / 2-10-13 प्रोसवाली मोहल्ला श्री श्वे.जैन मंदिर.मदनगंज (जि.-अजमेर) राजस्थान भुवन सुन्दर विजय