________________ 2. द्रव्यः- 'दव्व = द्रव्य' भिन्न भिन्न नाम और स्वाद वाली चीजें / आज 5 अथवा 10, 12, 15 आदि से अधिक द्रव्य नहीं खाऊंगा / मसाले इकट्ठे पकाये हुये ये एक द्रव्य है, किन्तु ऊपर से लिये जाने वाले घी, तेल, मिर्च, नमक, चीनी आदि अलग द्रव्य गिने जाएँगे / 3. विगइ :- दुध, दही, तेल, घी, गुड़, शक्कर, तले हुये पदार्थ, इन छ: विगइयों में से आज अमुक के त्याग की प्रतिज्ञा / विगइ के दो विभाग हैं: (i) कच्ची विगइ :- ठंडा या गरम 1 दूध, 2 दही, छाछ, 3 घी, 4 तेल, 5 गुड़ और 6 एक-दो या तीन घान वाली तली हुयी वस्तुएँ / ___(ii) पक्की विगइ (नीवियातु) :- यह कच्ची विगइ का रूपान्तर है / जैसे कि (1) दूध में-दूध की चाय, मावा, दूध की चीज, रबडी, दूधपाक, खीर आदि (2) दही-छाछ में-कढी, वड़ा, दही मिला हुआ बाद बचा हुआ घी तेल, तथा घी, तेल में छौंका हुआ शाक आदि / (5) गुड़ की पक्की हुइ विगइ, शक्कर, पतासा, खांड, तथा रसोई में डाला हुआ गुड़, घी विगइ / दूसरे दिन पका हुआ गुड़ और पका हुआ घी विगइ / 4. जूते :- 'एक दो जोड़े से अधिक प्रयुक्त न करुं / चप्पल, 2 215