________________ 'जैन धर्म का परिचय' नामक यह पाठ्यपुस्तक विश्व कल्याण, जिनशासन तथा इसके तत्त्वज्ञान को समझने के हेतु सब के लिये उपयोगी सिद्ध होगी, इस उदात्त भावना के साथ 'दिव्यदर्शन ट्रस्ट' इसका प्रकाशन करके आप सबके करकमलों में समर्पित कर रहा है / हमारी यही शुभकामना है कि सभी लोग तत्त्वों के मर्म द्वारा स्व-पर कल्याण का सम्पादन करें / निवेदक कुमारपाल वि. शाह (दिव्य दर्शन ट्रस्ट-ट्रस्टी)