________________ बोरीज तीर्थ एक विशेष परिचय विश्व मैत्रीधाम विश्व मैत्रीधाम बोरीज तीर्थ :- गांधीनगर स्थित बोरीज गांव के बाहार अक्षरधाम के सामने हाईवे पर परम पूज्य आचार्यदेव श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा एवं शुभाशीर्वाद से श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र की शाखारूप विश्व मैत्रीधाम का निर्माण हुआ है। विश्व मैत्रीधाम के तत्वाधान में बोरीज, गाांधीनगर स्थित श्री धनलक्ष्मी महावीरस्वामी जिनमंदिर का जीर्णोद्वारा कार्य पूज्य श्री की ही निश्रामें फरवरी 2003 में सम्पन्न हुआ है। यहाँ पर स्थित प्राचीन मन्दिर में इसी स्थान पर जमीनमें से निकली भगवान महावीरस्वामी आदि प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बृद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराज के कर कमलों से हुई थी। 108 फूट उत्तुंम नवीन मन्दिर स्थापत्य एवं शिल्प दोनों ही द्रष्टि से दर्शनीय है। इसमें 135 इंच के परिकर युक्त भगवान महावीर की 81 इंच की 16 टन वजन की भव्य धातु प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई है। यहॉ पर जैन संघ की ऐतिहासिक विरासतरूप कसौटी पत्थर की उस देवकुलिका का पुनर्स्थापन इस तीर्थ में किया गया हैं। जो पश्चिम बंगाल के जगत शेठ द्वारा निर्मित की गई थी। निस्संदेह इससे तीर्थ की शोभा में अभिवृद्धि होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए धर्मशाला, भोजनाशाला, मेडिकल सेंटर, वांचनालय, वि. संपूर्ण सुविधा है। विश्व-मैत्रीधाम जैन तीर्थ अक्षरधाम के सामने, बोरीज - 382020, गांधीनगर, फोन नं. 079-55727181, 23243180 Ra-ರ್B ಕೆ. | 101