________________ प्रो. एस. आर भट्ट - संस्कृत एवं दर्शनशास्त्र के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान हैं। आपने दिल्ली विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष के रूप में अविस्मरणीय सेवाएं प्रदान की हैं। प्रो. भट्ट अखिल भारतीय दर्शन परिषद तथा ओल इण्डिया फिलोसॉफिकल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। आपने 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किये हैं। प्रो. भट्ट ने महाराजासयाजीराव गायकवाड़ विश्वविद्यालय, बडौदा में भी कुछ समय तक प्रोफेसर एवं अध्यक्ष पद पर सेवाएं दी हैं / समग्र भारत सहित श्रीलंका, चीन, जापान, साउथ कोरिया, नोर्थ कोरिया, तुर्की, जर्मनी, अमेरिका आदि देशो में प्रो. भट्ट ने भारतीय धर्म दर्शन, तर्कशास्त्र, तुलनात्मक धर्मदर्शन का विविध पहलूओं पर संशोधन परक व्याख्यान दिए हैं / 21 पुस्तकों एवं 250 से अधिक शोधपत्रों के लेखक प्रो. एस. आर. भट्ट सम्प्रति दिल्ली स्थित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के चेयरमेन हैं।