________________ वीरात् 70 वर्षे स्थापन करे हमने ऐसा देखा है" आप श्रीमान् ने भले पट्टावलियों आदि पुस्तकों को देखकर इस बात को लिखी हो पर आज इस विषय को साबित करने के लिये अनेक ऐतिहासिक साधन विद्यमान है। ६-खरतरगच्छाचार्यों ने एक भी नया ओसवाल बनाया हो ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिलता है / हां-उस समय जैन समाज करोड़ों की संख्या मेंथा, जिनमें से कई भद्रिक लोगों को भगवान् महावीर के पांच कल्याणकं के बदले छः कल्याणक मनाकर तथा स्त्रियों को प्रभु पूजा छुड़ाकर लाख सवालाख मनुष्यों को खरतर बनाया हो तो इसमें दादाजी का कुछ भी महत्व नहीं है / कारण यह कार्य तो ढूढिया तेरह पन्थियों ने भी करके बता दिया है। ___यदि खरतराचार्यों ने किसी को प्रतिबोध देकर नया जैन बनाया हो तो खरतर लोग विश्वसनीय प्रमाण बतलावें ? आज बीसवीं सदी है केवल चार दीवारों के बीच में बैठ अपने दृष्टि. रागियों के सामने मनमानी बातें करने का एवं अर्वाचीन समय की कल्पित पट्टावलियों बतला कर धोखा देने का जमाना नहीं है / मैं तो आज डङ्क की चोट से कहता हूँ कि खरतरों के पास ऐसा कोई भी प्रमाण हो कि किसी खरतराचार्य ने प्रोसवाल जाति तो क्या ? पर एक भी नया पोसवाल बनाया हो तो वे बतखाने को कटिबद्ध हो मैदान में आवें। इत्यलम्