________________ ( 59 ) ऊपर लिख भी आए हैं / देखो इसी किताब के पृष्ठ 8 पर / यह उपकेशवंश उपकेशपुर, एवं उपकेशगच्छ से संबंध रखता है या खरतर गच्छ से ? ____२-रत्नप्रभसूरि नहीं हुए, और रत्नप्रभसूरि ने औसियाँ में ओसवाल नहीं बनाये तो आप यह बतलावें कि इस जाति का नाम ओसवाल क्यों हुआ है ? ३-यदि खरतरों ने ही श्रोसवाल बनाये हों तो खरतर शब्द की उत्पत्ति विक्रम को बारहवीं शताब्दी में हुई जब इसके 1000 पूर्व आचार्य हेमवन्तसरि हुए जो प्रसिद्ध खन्दिलाचार्य के पट्ट धर थे उन्होंने अपनी पट्टावली में यह क्यों लिखा कि___"भगवान् महावीर के निर्वाण से 70 वर्ष के बाद पार्श्वनाथ की परम्परा के छ8 पट्टधर आचार्य रत्नप्रभसूरिने उपकेश नगर में 180000 क्षत्रिय पुत्रों को उपदेश दे कर जैनधर्मी बनाया यहां से उपकेश नामक वंश चला" आगे चल कर इसी पट्टावली में लिखा है कि "मथुरा निवासी प्रोसवंश शिरोमणि श्रावक 'पोलाक' ने गन्धहस्ती विवरण सहित उन सर्व सूत्रों को ताड़पत्र आदि में लिखवा कर पठन पाठन के लिए निग्रन्थों को अर्पण किया इस प्रकार जैन शासन की उन्नति कर के स्थविर आर्य स्कन्दिल विक्रम संवत् 202 में मथुरा में ही अनसन करके स्वर्गवासी "इतिहासज्ञ मुनि श्री कल्याणविजयजी म. ने हेमवन्त