________________
ओसवाल जाति का इतिहास
संकीण और कुचक्रमयी राजनीति में उनका विश्वास नहीं। यही कारण है कि ये क्षुद राजनीति से अपने भापको परे रख कर प्रजा कल्याण की विशाल भावनाओं से अपने आपको प्रेरित करते हैं। आपने शिक्षा, म्यापार और उद्योग-धंधों की प्रगति में बड़ी सहायता पहुँचाई। इन्दौर में वाटर-वर्स की महान् विशाल योजना का निर्माण कर इन्दौर की प्रजा के लिये आपने एक महान् काम किया। कहा जाता है कि इस वाटर वर्स के समान विशाल योजना संसार भर में केवल एक दो जगह ही निर्मित की गई हैं। यह एक ऐसा कार्य है जिसे इन्दौर की प्रजा के हृदय में बापना महोदय का नाम चिरस्मरणीय रहेगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा संबंधी प्रगति में भी आपने काफी सहायता पहुँचाई है । हम आपका विस्तृत परिचय आपके पारवारिक इतिहास में दे रहे हैं। यहाँ पर हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि श्री० वापना महोदय भारतवर्ष की रियाततों के प्रधान मन्त्रियों में अपना विशेष स्थान रखते हैं और नाबालिगी शासन में आपको जितने व्यापक अधिकार दिये गये थे, उतने जहांतक हमारा ख़याल है, सर प्रभाशङ्कर पट्टनी सरीखे एक भाष सज्जन को छोड़ कर और किसी प्राइममिनिस्टर को नहीं रहे हैं। हमें हर्ष है कि आपने इन अधिकारों का बड़ा ही सदुपयोग किया और इन्दौर के प्रगतिशील शासन को विकसित कर उसे अत्यन्त सभ्य रियासतों
शासन के समकक्ष में ला रक्खा। मध्यभारत के भूतपूर्व ए. जी०जी० ने अपने एक व्याख्यान में श्री. वापना महोदय के शासन की बड़ी प्रशंसा की थी, तथा आखिर में कहा था कि प्रगतिशीलता के लिहाज से किसी भी रियासत के शासन से बापना महोदय का शासन दसरे नम्बर पर न रहेगा (Second to none)। भापकी शासन योग्यता की प्रशंसा कई प्रभावशाली अंग्रेजों ने तथा अन्य भारतीय राजनीतिज्ञों ने की है। राय बहादुर हीराचन्दजी कोठारी
वर्तमान समय में इन्दौर के कोठारी खानदान में रायबहादुर हीराचन्दजी कोठारी ने भी राज्य के कई बड़े २ पदों पर सफलता के साथ काम किया। ई० सन् १८८९ में आप इन्दौर राज्य की सर्विस में दाखिल हुए । आरम्भ में आप हाउस होल्ड डिपार्टमेंट ( Household Department) में केवल १२) मासिक पर एक मामूली ल हुए। फिर आप अपनी कारगुजारी से बढ़ते २ अमीन, नायब सूबा, सूबा, रेव्हेन्यू कमिश्नर, रेव्हेन्यू मिनिस्टर और एक्साइज मिनिस्टर हुए। नायव दीवानी और फायनांस मिनिस्टरी का भी काम आपने बड़ी सफलता के साथ किया। जब मि. नरसिंहराव छुट्टी पर गये थे तब आपने प्राइम मिनिस्टरी का काम भी किया था । भूतपूर्व ए० जी०जी मि० बोझांकेट तथा सर जानबुड आपके कार्य से बड़े प्रसन्न रहे । आपको इन्दौर रियासत के सम्बन्ध में बहुत जानकारी है। राज्य के किसानों तकसे आप परिचित हैं। रेव्हेन्यू के कार्य में रियासत में आप एक ही समझे जाते हैं। आपकी सरलता और मिलनसारिता प्रशंसनीय है।
१२०