________________
ओसवाल जाति का इतिहास
ग्रन्थ के द्वितीय आधार स्तम्भ
V. Y. Ajmer.
श्रीयुत सुगन्धचन्द्रजी लुणावत, धामक ( बरार )
परिचय:
आप वरार प्रान्त की प्रसिद्ध फर्म मेसर्स बुधमल बिरदीचन्द लूणावत के मालिक हैं। आप बड़े शान्त, विशुद्धहृदय एवं उच्चप्रवृत्तियों वाले युवक हैं । इतनी अल्पवय होते हुए भी आप सभा, सोसायटियों तथा शिक्षा संस्थाओं में बहुत दिलचस्पी से भाग लेते रहते हैं, एवं उनमें उदारतापूर्वक सहायताएं देते हैं। श्रोसवाल समाज आप जैसे “अपने” सम्पत्तिशाली एवं होनहार युवकों से बहुत बड़ी आशा रखता है। इस ग्रन्थ के प्रणयन में आपकी सहायता एवं सहानुभूति ने प्रकाशकों के मार्ग को अत्यन्त सुगम किया है।
1
-