SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चित्रों का परिचय १८६६ के मेरठ अधिवेशन के अध्यक्ष स्वर्गीय राय साहब फूलचन्द राय, B. A., C. E. सुपरिंटेन्डिंग इ' बिनियरी के पद से सरकारी पेन्शन प्राप्त की । हरीचन्द हाई स्कूल का भवन अपने पूज्य पिताजी के नाम से बनवाया । स्कूल का सब खरचा देते रहे । अब भी इनकी जायदाद से इनके सुपुत्र श्री तिलोकचन्द जैन हरीचन्द हाई स्कूल का खरचा देते हैं । १६०६ कलकत्ता अधिवेशन के सभाध्यक्ष श्रीयुत लाला रूपचंद, रईस व जमींदार सहारनपुर जन्म १८५५ - शरीरान्त १६०६ सरल स्वभावी, उदार हृदय, तीर्थसेवक, दयासागर | १६०७ सूरत अधिवेशन के सभाध्यक्ष श्रीयुत् गुलाबचद ढढ्ढा, M. A. जन्म १८६७, एम. ए. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी १८६० जयपुर राज्य में - मुन्सिफ़, नाज़िम, सिविल जज, चीफ मिनिस्टर सुपरिन्टेंडेंट, इन्टेलीजेन्स, पोस्ट आफिस ( खेत्तरी ) विभाग । नेम्बर, बोर्ड, दरबार वकील, आबूशैल ।
SR No.032645
Book TitleBharat Jain Mahamandal ka 1899 Se 1947 Tak ka Sankshipta Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAjit Prasad
PublisherBharat Jain Mahamandal
Publication Year1947
Total Pages108
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy