________________
* तीर्थ के लिए आवागमन के साधन *
भोपावर तीर्थ स्थल इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरदारपुर से मात्र 6 कि.मी. एवं राजगढ़ नगर से 12 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। तीर्थ यात्रियों को राजगढ़ अथवा सरदारपुर से तीर्थ के लिए तत्काल वाहन उपलब्ध हो जाते हैं। राजगढ़ से बस, टेक्सी, टेम्पो आदि वाहन सुविधा भोपावर तीर्थ के लिए उपलब्ध है ।
सीधी गाड़ियाँ यहाँ निम्न समय पर आती है --
प्रात: 10.30 बजे प्रातः 11.00 बजे
धार - राजगढ़ प्रातः 11.30 बजे धार - राजगढ़ दोप. 12.00 बजे
वसाई - पारा वसाई - धार
इसके अतिरिक्त राजगढ़ से धार, इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, झाबुआ, दाहोद, बड़ौदा, अहमदाबाद आदि अनेक शहरों के लिए सुगमता से बस उपलब्ध हो जाती है। राजगढ़ नगर से निकटतम रेलवे स्टेशन मेघनगर है जो यहा से लगभग 65 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । इस रेलवे स्टेशन से देश के लगभग हर प्रांत के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है ।
राजगढ़ - कुक्षी मार्ग पर स्थित रिंगनोद से भोपावर की दूरी लगभग 7 किमी. है। भोपावर से सरदारपुर के लिए कच्चा मार्ग मात्र 1 मील का है । यहाँ अधिक वर्षा होने पर भी माही पर बाढ़ का पानी 1-2 घण्टे में उतर जाता है ।
36