________________
मिश्रबंधु-विनोद
२
ग्रंथ-सभातरंग। जन्मकाल-१९१९ । नाम-( २५२६ ) चौधरी रघुनंदनप्रसादसिंह, धर्मभूषण। ग्रंथ-(१) साधनसंग्रह दो भाग, (२) उपासनाप्रकाश,
(३) अहिंसातत्त्व । जन्मकाल-१९२४ । विवरण-श्राप मुहम्मदपूर सुस्ताग्रामवासी चौधरी रामअनुग्रह
सिंहजी के पुत्र हैं। आप बड़े धार्मिक पुरुष हैं तथा
रचना भी आपने इसी विषय पर की है । नाम-(२५२६ ) रामनाथ । ग्रंथ-भक्ति-विषयक लावनियाँ । जन्मकाल-१६१४ । विवरण-श्राप सरदार किशोरीसिंह के पुत्र तथा कवर्धा-राज्य
मध्यप्रदेश के दरबारी कवि थे। नाम-( २५२६ ) रामप्रताप मिश्र ( उपनाम प्रताप )। ग्रंथ- (१)वर्षाबहार, (२) रघुवरबालचरित्र । रचनाकाल-१९४४। जन्मकाल-१९२४ । विवरण-आप पं० शीतलादीन मिश्र के पुत्र तथा डुमरियागंज,
बस्ती में पोस्टमास्टर थे। उदाहरणदास की ओर उठाय के कोर कृपा करि जानकीनाथ तकीजै ; सोक के सिंधु में बूड़त हौं गहि बाँह उबारि प्रभो मोहिं लीजै। होहिं मनोरथ सिद्ध सदा दशरथ के लाल यही बर दीजै ; सेवक आपनो जानि प्रताप को नाथ दया करि दुःख हरीजै । नाम-( २५२७ ) शिवशंकर शर्मा काव्यतीर्थ ।