________________
१२३४
मिश्रबंधु-विनोद
नाम-( २२७९ ) रोमभजन, गजपूर, गोरखपूर । विवरण-राजा बस्ती के यहाँ रहे थे। नाम-(२२८०) लक्ष्मीनाथ । ग्रंथ-लक्ष्मीविलास । विवरण-आप महाराज मानसिंह के भतीजे थे। नाम-(२२८१) लछिराम बंदीजन, होलपूरवाले । ग्रंथ-शिवसिंहसरोज नायिका भेद । विवरण-साधारण श्रेणी। नाम-(२२८२ ) शीतलप्रसाद तेवारी। ग्रंथ-जानकीमंगल । विवरण-नाटक रचयिता हैं। नाम-(२२८३ ) शंकर त्रिपाठी, बिसवाँ, सीतापूर । ग्रंथ-(१) रामायण, (२) बज्रसूची ग्रंथ । [द्वि० त्रै० रि०] विवरण-हीन श्रेणी । अपने पुत्र सालिक के साथ बनाई। नाम-( २२८४) शंकरसिंह तालुक्कदार, चंड़रा,
सीतापूर । ग्रंथ-काव्याभरण सटीक, महिम्नादर्श । [ तृ० त्रै० रि० ] विवरण-साधारण श्रेणी। नाम-(२२८५ ) श्रीमती। ग्रंथ-अद्भुत चरित्र या गृहचंडी नाटक । नाम-(२२८६ ) सालिक, बिसवाँ, सीतापूर । ग्रंथ-रामायण । विवरण-हीन श्रेणी । अपने पिता शंकर के साथ बनाई। नाम-(२२८७ ) साँवलदासजी साधु, उदयपूर । ग्रंथ-भजन ।