________________
१३२४
मिश्रबंधु-विनोद
रचनाकल-१९२७ । नाम-(२२२२ ) नवीन भट्ट, बिलगराम, जि० हरदोई। ग्रंथ-(१) शिवतांडव भाषा, (२) महिम्न भाषा । जन्मकाल-१८१८। विवरण-कविता बड़ी सरस और मनोहर करते थे। नाम-(२२२२) बलदेवसिंह वैश्य । ग्रंथ-रससिंधु । [ तृ० त्रै० रि०] विवरण-सपेरी, जिला मथुरा के निवासी थे । नाम-(२२२३) बलभद्र कायस्थ, पन्ना। जन्मकाल-१६०१ । विवरण-एन्ना के महाराज नरपतिसिंह के यहाँ थे । मालूम
पड़ता है कि इन्होंने भी कोई नखशिख बनाया है । कविता
तोष कवि की श्रेणी की है। नाम-(२२२३) बालकृष्ण चौबे । ग्रंथ-(१) कपिला ज्ञान, (२) तत्त्व बोध, (३) नीति सार,
(४) ब्रह्म स्तुति, (५) आत्मबोध । [च० ० रि० ] नाम-( २२२४) बालकृष्णदास । ग्रंथ-सूरदासजी के दृष्टकूट पर टीका । विवरण-गिरधरलालजी के शिष्य थे । भक्ति-रस की कविता की
है। साधारण श्रेणी के कवि थे। (खोज १६००) नाम-( २२२५ ) भगवंतलाल सोनार, अकौना, जिला
बहरायच। ग्रंथ-(१) बेचूऽष्टक, (२) उत्सवरत्न । विवरण-वर्तमान । नाम-(२२२६) रत्नचंद बी० ए०, जसवंतनगर, इटावा ।