________________
परिवर्तन-प्रकरण
११५५
नाम-(२१२२) युगलप्रसाद कायस्थ, रीवाँ । ग्रंथ-बघेलवंशावली, विनयवाटिका । कविताकाल-१९२० । विवरण-रामरसिकावली रघुराजसिंह रीवाँ-नरेश-कृत की वंशावली
इन्हीं की रचना है । नाम-(२१२३) रामकृष्ण । ग्रंथ-नायिकाभेद । जन्मकाल-१८८६ । कविताकाल-१६२० । [खोज १६०५ ] में नायिकाभेद की
संवत् १९०७ की प्रति मिली है। विवरण-साधारण श्रेणी। नाम-(२१२४) रामदीन बंदीजन, अलीगंज, इटावा। जन्मकाल-१८१०। कविताकाल-१९२० । , विवरण-साधारण श्रेणी । नाम-(२१२५) लक्ष्मणसिंह (प्रतीतराय) कायस्थ,
दतिया। ग्रंथ-(१) जैमिनि-अश्वमेधभाषा, (२) रामभूषण, (३)
लोकेंद्रव्रजोत्सव । जन्मकाल-१८९६ । कविताकाल-१९२० । विवरण-महाराज भवानीसिंह दतिया-नरेश के यहाँ थे। नाम-(२१२६) लेखराज । ग्रंथ-रामकृष्णगुणमाना। कविताकाल-१९२० ।