________________
$2122:
ऊटी में पूज्यश्री, वि.सं. २०५३
६-१०-२०००, शुक्रवार अश्विन शुक्ला
-
९
दोपहर ४.०० बजे : पू. देवचंद्रजी की चोवीसी
स्तवन ३
*
भगवान मोक्ष के कर्ता नहीं हैं तो भगवान के पास मोक्ष की याचना क्यों ? भगवान भले मोक्ष के कर्ता न हो, परंतु मोक्ष के पुष्ट निमित्त जरुर हैं I
पू. देवचंद्रजी पुष्ट कारण को ही कर्ता के रूपमें मानकर स्तवन करते हैं । ऐसा उन्होंने ही कहा हैं ।
हम इसे मात्र उपचार से मानते हैं, यही तकलीफ हैं । उपचार नहीं, यही वास्तविकता हैं ।
भूख लगी । हमने भोजन ( निमित्त कारण ) किया । हम भोजन को भूलकर स्वयं को प्रधानता दे देते हैं, पर सोचो : भोजन नहीं होता तो हम क्या करते ?
प्रभु को संसार का सृष्टिकर्ता भले हम न मानें, पर हमारे मोक्षकर्ता तो हैं ही । हम भी पहले यह औपचारिक रूप से ही मानते थे । पर पू.पं.म. के संसर्ग से ही इस औपचारिकता की मान्यता पूर्ण रूप से नष्ट हुई ।
११४
6000www कहे कलापूर्णसूरि ४