________________
RASPARAGARHWARIES
प्रभु दर्शन में लीनता
२३-७-२०००, रविवार श्रा. कृष्णा-७ : वागड़ सात चौबीसी धर्मशाला
सामुदायिक प्रवचन, विषय - मैत्री पूज्य आचार्यश्री विजयकलापूर्णसूरिजी
धर्म-कल्पद्रुमस्यैता: मूलं मैत्र्यादि भावनाः ।
यैर्न ज्ञाता न चाऽभ्यस्ताः स तेषामतिदुर्लभः ।। अनन्त गुणों के भण्डार अनन्त करुणा के सागर तीर्थंकर भगवन्तों ने जो मुक्ति-मार्ग बताया है, उसके द्वारा अनेक आत्मा मोक्ष में गई हैं । ७०० साधु, १४०० साध्वीजी, गौतम स्वामी के ५०००० शिष्य आदि अनेक मोक्ष में गये हैं ।
प्रभु की कृपा से ही निगोद से निकलकर हम यहां तक बराबर मध्य में आये हैं । अभी का मार्ग ही दुरुह है । अभी तक प्रभु की कृपा थी, उस प्रकार अब भी प्रभु की कृपा से ही मार्ग में आगे बढ़ सकेंगे ।
* 'ललित विस्तरा' पढ़ने से ज्ञात होगा कि तीर्थंकर की कितनी महिमा है ? यह पढ़ने से हृदय प्रभु को समर्पित बनेगा ।
आज आप देख रहे हैं कि अनेक पू. साधु-साध्वीजी भगवंत
कहे कलापूर्णसूरि - ३000000sonamoon
३१)