________________
RSTANDIT
अग्नि में विलीन होता हुआ पूज्यश्री का पार्थिव देह व अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भीड़, शंखेश्वर, वि.सं. २०५८
१२-७-२०००, बुधवार आषाढ़ शुक्ला-११ : पालीताणा
* प्रायश्चित्त ग्रन्थों को संक्षिप्त करके जिनभद्रगणि ने 'जीतकल्प' बनाया । द्रव्य आदि के ज्ञाता वे महापुरुष थे । सूत्रों को संक्षिप्त करने के साथ उन्हों ने प्रायश्चित्तों को भी संक्षिप्त किया।
शिष्य तो गुरु से आलोचना ले लें, परन्तु गुरु को आलोचना कहां लेनी ? स्वगुरु न हों तो स्वयं से ज्येष्ठ-वयस्क विद्यमान हों उनके पास लेनी चाहिये । वे भी न हों तो छोटे के पास ले लेनी परन्तु स्वयं नहीं लेनी चाहिये । वैद्य कदापि अपनी औषधि स्वयं नहीं लेता । यहां भी ऐसा है ।
इस तरह प्रायश्चित्त से शुद्ध होने पर सद्गति होती है ।
सद्गति का आधार वेष अथवा बाह्याचार नहीं, परन्तु आन्तरपरिणाम है।
शुभ ध्यान से सद्गति ! अशुभ ध्यान से दुर्गति !
* श्रावक कुल में जन्म प्राप्त करनेवाले माता-पिता अर्थात् सन्तानों के सच्चे अर्थ में कल्याण-मित्र ! अपनी सन्तान को वे कदापि दुर्गति में नहीं जाने देंगे । सन्तानों के ही क्यों ? साधुओं (५०६ 80swwwwwwwwwwwwww कहे कलापूर्णसूरि - २)