________________
ऊड गया पंखी पड़ रहा माला, वि.सं. २०५८, माघ शु. ४, केशवणा (राज.)
११-७-२०००, मंगलवार आषाढ़ शुक्ला-१० : पालीताणा
* तारता है वह तीर्थ है। जिसके आलम्बन से तरा जा सके वह तीर्थ है । द्वादशांगी, चतुर्विध संघ एवं प्रथम गणधर तीर्थ
इस समय इन तीनों में से गणधर भले ही नहीं हैं, परन्तु उनका परिवार विद्यमान है । इस तीर्थ की सेवा करो, मोक्ष हथेली में हैं।
'तीरथ सेवे ते लहे, आनंदघन अवतार ।'
- पू. आनंदघनजी
* एक ओर हम आनन्द के लिए भटकते हैं, परन्तु आनन्ददायक उपायों से दूर रहते हैं ।
वास्तव में तो आनन्द का पिण्ड अपने भीतर ही पड़ा है। एक ही आत्म-प्रदेश में इतना आनन्द है कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में नहीं समाये, परन्तु हम उसे देख नहीं सकते, अनुभव नहीं कर सकते । इसीलिए अन्यत्र भटक रहे हैं ।
* उद्यान अथवा वाटिका पानी की नीक के बिना हरेभरे नहीं रहते, उस प्रकार श्रद्धायुक्त ज्ञान न हो तो आत्म-गुणों (४९६ 800
wasana कहे कलापूर्णसूरि - २)