SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 339
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ की अग्नि-परीक्षा के समय देव भी देखने के लिए आये थे । अग्नि की क्या शक्ति कि वह महासती को जला सकें ? ज्ञान के अधिष्ठायक देव हैं, उस प्रकार ब्रह्मचर्य के भी अधिष्ठायक देव होते हैं । आपके ब्रह्मचर्य के गुण से प्रसन्न होकर वे आपकी रक्षा करते हैं । सूत्रों के भी अधिष्ठायक देव होते हैं । रात्रि में (कुसमय में) उत्कालिक सूत्रों का पाठ करते मुनि को एक देव ने छास बेचने वाली का रूप धर कर समझाया था । मुनि - क्या यह छास लेने का समय है ? देव - क्या यह स्वाध्याय करने का समय है ? मुनि समझ गये । रूष्ट हुए देव कई बार शरीर में रोग आदि भी उत्पन्न कर देते हैं । * 'चाउक्कालं सज्झायस्स अकरणयाए ।' दिन में चार बार सज्झाय (स्वाध्याय) नहीं करें तो अतिचार लगता है। हम केवल 'धम्मोमंगल' की पांच गाथाओं से समाप्त कर देते हैं । आठ रोटी खाने की आवश्यकता हो और दो रोटी दी जायें तो क्या चलेगा ? एक ऐसे निहनव हो चुके हैं, जो वस्तु के अन्तिम अंश में ही पूर्णता मानते थे । एक श्रावक ने रोटी, सब्जी, दाल, चावल आदि का एक-एक दाना तथा वस्त्रों का एक तन्तु वहोरा कर उन्हें ठिकाने लगाया । रोटी के कण से पेट नहीं भरता तो पांच गाथा से स्वाध्याय किस प्रकार पूर्ण हुआ गिना जायेगा ? पठन पठन की अपेक्षा कोई उत्तम मनोरंजन नहीं है, और कोई । स्थायी प्रसन्नता नहीं है । - लेडी मोंटेग्यु हा कहे कलापूर्णसूरि - २0mmonsooooooooo00 ३१९)
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy