________________
Paani
ias
बेड़ा में पू.पं.श्री भद्रंकरवि. के साथ, वि.सं. २०३१
६-२-२०००, रविवार माघ शुक्ला-१ : वांकी प्रवेश
* भगवान महावीर की छत्र-छाया में हम सभी एकत्रित हुए हैं ताकि हम उनकी कृपा प्राप्त कर सके । उनकी ही कृपा से इतनी धर्म-सामग्री (मनुष्य जन्म आदि) प्राप्त हुई है ।
* सम्यग्दर्शन से प्रेम और सम्यक् चारित्र से स्थिरता उत्पन्न होती है ।
समस्त जीवों के प्रति मैत्री, गुणवानों के प्रति प्रमोद, दुःखी प्राणियों के प्रति करुणा और निर्गुणी के प्रति उपेक्षा रुप प्रेम सर्वत्र प्रवाहित होना चाहिये ।
ऐसे गुण चरमावर्त काल में प्रविष्ट हुए बिना प्राप्त नहीं हो सकते ।
मैत्री, प्रेम, दया आदि गुण हमसे परोपकार कराये बिना नहीं रहते ।
प्रकट होता है यह प्रेम जीव में, परन्तु प्रकट कराते हैं भगवान, क्यों कि भगवान प्रेम के भण्डार हैं ।
भगवान सिद्ध योगी हैं। इसी लिए अष्ट-प्रातिहार्य आदि ऋद्धि उन्हें प्राप्त है। ६00
कहे कलापूर्णसूरि - २