SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 490
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ " काकटूर २४ तीर्थकर धाम-प्रतिष्ठा, वि.सं. २०५२, वैशाख २२-१०-१९९९, शुक्रवार आ. सु. १२-१३ निगोद से संयम तक पहुंचानेवाले भगवान ही हैं। हमारा पुन्य चाहे अल्प हो, भगवान का पुन्य प्रबल है । उत्तम कुल आदि में जन्म होना हमारे हाथ में था ? यह सब किसने जमाया ? कभी भगवान याद नहीं आते ? गुरु, गुरुजन एवं समस्त जीवों का भी हम पर उपकार है । इतनी लम्बी दृष्टि न जाये तो कम से कम भगवान को तो याद करो । आप यह न सोचें कि मैंने अपने परिश्रम से यह सब प्राप्त किया या विद्वान बना । 'देव-गुरु पसाय' बार-बार बोलते हैं, यह हृदय से बोलना सीखें । धर्म का मूल्य ज्यादा कि उसे देनेवाले का मूल्य ज्यादा ? धन का मूल्य ज्यादा कि उसे देनेवाले का मूल्य ज्यादा ? हम देनेवाले को भूल जाते हैं । धन मिलने के बाद, देनेवाले को कौन पूछता है ? सब कुछ मिल जाने के बाद, भगवान को कौन पूछता है ? हेमचन्द्रसरिजी जैसे भगवान को कहते हैं - 'भवत्प्रसादेनैवाहमियती प्रापितो भुवम् ।' ४३८ ****************************** कहे व
SR No.032617
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages656
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy