________________
पू. जीतविजयजी म.सा.
पूज्य जीतविजयजी महाराज की
स्वर्ग तिथि
३-८-१९९९, मंगलवार
श्रा. व.६
- परोपकार अन्ततोगत्वा स्वोपकार ही है, जब तक यह बात समझ में न आये तब तक हम परोपकार में शिथिल ही रहेंगे। अन्य व्यक्ति मेरी वस्तु क्यों उपयोग में ले ? यदि यह वृत्ति नहीं गई तो समझ लें कि हम परोपकार-रसिक नहीं बने । भगवान के पास स्व-पर का भेद है ही नहीं । 'यह मेरा, यह पराया' - यह वृत्ति क्षुद्र है । गौतमस्वामी आदिने सुधर्मास्वामी को अपने शिष्य सोंप दिये । स्व-पर का भेद मिट गया होगा तब न ? भगवान तो समस्त जीवों के प्रति आत्म-तुल्य दृष्टिवाले थे ।
. हमारी जीवनभर की समता - सामायिक है । नित्य प्रति समता में वृद्धि होती रहनी चाहिये । इस मुनि-जीवन में समता नहीं आये, कषाय नहीं घटें तो कहां घटेंगे ? क्या तिर्यंच में ? नरक में ? निगोद में ? कहे
१******************************११३