________________
विम २०५५।
२१-७-१९९९, बुधवार
__ आषा. सु. ९
* स्वाध्याय योग चित्त की निर्मलता करता है, स्वाध्याय करनेवालों का चित्त अशान्त नहीं हो सकता । सूत्रों का स्वाध्याय एक प्रकार की भक्ति ही है। सूत्रों की रचना किसने की हैं ? प्रभु-भक्ति के द्वारा जिन्होंने भगवान के वचनों को आत्मसात् किया है उन पूवाचार्यों के द्वारा ये सूत्र रचित हैं । कुछ सूत्र तो स्तुतियों के रूप में ही हैं । सम्पूर्ण दण्डक स्तुति स्वरूप ही है। थोसामि सुणेह भो भव्वा 'स्तोष्यामि श्रुणुत भो भव्याः' दण्डक के पदों के द्वारा मैं स्तुति करूंगा । हे भव्यो ! आप श्रवण करें । यह दण्डक का मंगलाचरण है।
मोक्ष का अभिलाषी हो वह मुमुक्षु है। उसके लिए वह संसार छोड़ने के लिए तत्पर हो । सच्ची मुमुक्षुता तो तब कही जाती है, जब मोक्ष के उपायों मे सतत प्रवृत्ति दृष्टिगोचर हो । केवल मोक्ष का रटन नहीं चलता, रत्नत्रयी में प्रवृत्ति होनी चाहिये ।
. भगवान के प्रति बहुमान जागृत करने का कार्य गुरु का है । अध्यात्मवेत्ता गुरु ही आप के अन्तर में भगवान के प्रति बहुमान-भाव उत्पन्न कर सकते हैं। यदि आप अध्यात्मगीता पढेंगे
५४
******************************
कहे