________________
324
जैन-विभूतियाँ ओसवाल जाति का इतिहास, भारतीय व्यापारियों का इतिहास, भारत के व्यापारी, साधु सम्मेलन का इतिहास, जैन कॉन्फ्रेंस का इतिहास, कॉन्फ्रेंस गौरव ग्रन्थ, बीकानेर राज्य में मारवाड़ी वर्ग की भूमिका, रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट बीकानेर की सन् 1932 की रिपोर्ट, कार्यवाही राज्यसभा राज्य श्री बीकानेर आदि में समाविष्ट आपकी जीवन-गाथा प्रेरणास्पद व अनुकरणीय है।
सन् 1961 में बीकानेर में आपका देहावसान हुआ।