________________
मंगलमय आशीर्वाद
इस "क्रान्ति के
नामक पुस्तक का प्रकाशन भार गुरूभक्त सौभाग्यवती वीना जैन (B. A.) धर्मपत्नी प्रभात कुमार जैन लेक्चरार एस० डी० इ० कालेज ने स्वेच्छा से वहन किया है। यह एक अनुकरणीय प्रयास है वे अपनी चंचल लक्ष्मी का सदुपयोग इसी प्रकार उत्तम-उत्तम कार्यों में करें
यह मेरा मंगलमय आशीर्वाद है। इस किताब के लेखन कार्य में मुनि श्री पदमनन्दी जी, मुनि श्री कुमार विद्यानन्दी जी, आर्यिका राजश्री माताजी, आर्यिका क्षमा श्री माताजी तथा आरा की प्रियंका जैन Inter, भावना जैन B. A., अंजु जैन B. A., संगीता जैन B. A., रश्मि जैन B. A., रीतू जैन I. A., रत्ना जैन B. A., कमल कुमार जैन B. Com., सुभद्रा जैन M. A., सुलभ जैन B. A., सुगम जैन, B. A., (Hons), सुयश जैन Inter आदि लड़कियों ने सहायता की है उसी प्रकार मुजफ्फरनगर की पूनम जैन B. A., प्रियंका जैन B. A., सारिका जैन B. A., ममता जैन B. A., उमंग जैन B. A., अंजलि जैन B. A., नमिता जैन Inter, सोनिया जैन, मोनिका जैन आदि ने सहायता की है । दीपक कुमार जैन (शाहपुर), अभिनन्दन कुमार जैन (वैद्य), श्री जिवेन्द्र कुमार जैन (शाहपुर) आदि ने सहायता की है । उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यकत्ताओं को मेरा शुभाशीर्वाद है । इस पुस्तक के प्रकाशन में प्रकाशचन्द्र (प्रकाश पब्लिकेशन), मुजफ्फरनगर ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाही है, उनको मेरा मंगलमय आशीर्वाद है । प्रेसीडेन्ट प्रैस, मेरठ के योगेश चन्द जैन ने इसे त्रुटिरहित छपवाकर जैन साहित्य प्रकाशन में एक आदर्श प्रस्तुत किया है । वे ऐसे धार्मिक साहित्य प्रकाशन में उत्तरोत्तर उन्नति करें, ऐसा मेरा शुभाशीर्वाद है।।
सम्पादन कार्य करने वाले डॉ० श्रीमती सूरजमुखी जैन (एम० ए० हिन्दी, संस्कृत, पी० एच० डी०, भूतपूर्व प्राचार्य), रघुवीर सिंह जैन (M. Sc., L. L. B.) प्रभात कुमार जैन (एम० एस० सी० रसायन प्रवक्ता) सुशील कुमार जैन (एडवोकेट) आदि को मेरा शुभाशीर्वाद है कि वे लोग अपनी शक्ति का सदुपयोग धार्मिक रचनात्मक कार्य में लगायें । सम्पूर्ण जीव जगत शान्तिमय क्रान्ति के पथिक बने इस शुभेच्छा के साथ
--उपाध्याय कनक नन्दी