________________
प्रमाण विधि
अव्यय, सर्वनाम, क्त्वा, तुम्, यप् प्रत्यय के रूप और धातु रूप के साक्ष्यस्थल का निर्देश प्रायः एक बार दिया गया है। रूट (/) अंकित शब्द धातुएं है।
शब्द के बाद साक्ष्य-स्थल का प्रथम अंक उद्देशक का द्योतक है।
सामान्यतः शब्दों की संस्कृत छाया नहीं दी गई है पर जहां एक ही शब्द अनेक संस्कृत रूपान्तरण अथवा अर्थ के साथ प्रयुक्त हुआ है, वहां संस्कृत छाया, अर्थ भी दे दिया गया है। देशी शब्दों एवं धातुओं के आगे (दे.) संकेत दिया गया है।