________________
उद्देशक १० : टिप्पण
२२०
निसीहज्झयणं
१. क्षेत्र से प्राप्त, काल से अप्राप्त २. काल से प्राप्त, क्षेत्र से अप्राप्त ३. क्षेत्र एवं काल दोनों से प्राप्त ४. क्षेत्र एवं काल दोनों से अप्राप्त ।
ज्ञातव्य है कि वर्षावास प्रायोग्य क्षेत्र में पहुंच जाना क्षेत्र से प्राप्त और आषाढ़ी पूर्णिमा का सम्पन्न हो जाना काल से प्राप्त कहलाता है।
शब्द विमर्श
१. प्रथम समवसरण-वर्षावास (चतुर्मास काल)।' २. उद्देश-प्राप्त-क्षेत्र और काल के विभाग से प्राप्त । ३. चीवर-वस्त्र।
विशेष हेतु द्रष्टव्य-कप्पो ३/१६,१७ और उसका भाष्य निशीथ भाष्य गा. ३२२३-३२७५।
१. निभा. भा. ३ चू.पृ. १५८ २. (क) वही, पृ. १५९
(ख) बृभा. गा. ४२३६ की वृत्ति-पढमसमोसरणे.....प्राप्तानि ।