________________
४२६
भारतीय संस्कृतिक विकासमें जैन वाङ्मयका अवदान मुद्रा-स्वप्नमें मुद्राका दर्शन विपत्तिसूचक है। यदि किसी स्थानसे अकस्माद बहुत-सी मुद्राएं प्राप्त होनेका स्वप्न आवे तो युद्ध क्षेत्रमें जानेका निमंत्रण समझना चाहिये। मुद्रा बनाते हुए स्वयंको देखे तो प्रेमिका मिलन और अन्य को देखे तो तलाक जानना चाहिये।
मोती-स्वप्नमें मोतीका दर्शन व्यपारमें लाभकारक होता है । यदि मोतियोंकी माला धारण करनेका स्वप्न आये तो किसी जासूसी कार्यमें सफलताकी सूचना समझनी चाहिये । समुद्रके किनारेसे मोतियोंके निकालनेका स्वप्न आवे तो घरमें सन्तान उत्पत्ति समझनी चाहिये।
यन्त्र-यदि स्वप्नमें यन्त्र दिखाई पड़े तो किसी मशीनरीके कार्यमें बड़ी भारी सफलता समझनी चाहिये देश-विदेशसे व्यापारिक सम्बन्ध बढ़ता है । किसी प्रयोगशालामें जाकर यंत्रोंके आविष्कारका स्वप्न दिखाई पड़े तो स्वप्नद्रष्टा विज्ञानकी उन्नतिके साथ-साथ रासायनिक और वैज्ञानिक यंत्रोंका आविष्कारक होता है । जड़ विज्ञानके अतिरिक्त विद्युतआलोक और जलके साथ सम्बन्धमें पदार्थ ज्ञान घातक यन्त्रोंका श्रेष्ठ आविष्कर्ता बनता है । यंत्रसे काम करते हुए स्वयंको देखनेसे धन प्राप्ति और अन्यको देखनेसे मित्र समागम होता है । मतान्तरसे यंत्र संचालनका स्वप्न शोघ्र विवाहका सूचक है।
यहूदी-यदि स्वप्नमें यहूदी जातिके लोग अपनी प्राचीन भाषा हिब्रुमें बातचीत करते हुए दिखाई पड़ें तो उनकी भाषाकी उन्नतिकी सूचना समझनी चाहिये । मतान्तरसे इस स्वप्नका फल किसी भी प्राचीन भाषाका उन्नति घोतक है । यहूदी युवतिसे स्वप्न में प्रेम करते हुए स्वयंको देखे तो सुन्दर, स्वस्थ और सुशिक्षित अपनी जातिकी कन्यासे विवाह और अन्यको प्रेम करते देखे तो सुन्दर स्त्री-दो बार विवाह की गई युवतीसे विवाह होता है । इस स्वनका फल तीन महीनेके बाद और पांच महीनेके पहले मिलता है।
यात्रा-यदि स्वप्नमें किसी स्थानके लिए यात्रा करते हुए देखे तो युद्ध और मुकद्दमे में विजय होती है। यदि यात्राके लिए सब सामान तैयार कर चलनेकी तैयारी करते हुए अपने को देखे तो व्यापारमें लाभ, युद्धमें विजय और प्रियजनोंसे मिलन होता है । यात्राकी तैयारी नहीं हुई, किन्तु यात्रा करनेके लिये यदि उत्सुकता स्वप्नमें दिखायी पड़े तो कालान्तरमें यात्रा करनी पड़ती है, यदि सापमें कुछ मित्र और पूज्य लोग यात्रा करते हुए दिखाई पड़े तो तीन महीनेके भीतर किसी पवित्र स्थानके लिए यात्रा करनी पड़ती है, इस यात्रामें धन-धान्यके लाभके साथ और भी अनेक प्रकारको सुन्दर वस्तुएं मिलती हैं। मतान्तरसे इस स्वप्नका फल जुमा या लाटरीसे धन लाभ कराने वाला बताया गया है।
युर-यदि स्वप्नमें युद्ध करते हुए अपनेको देखे तो शीघ्र ही युद्ध के लिये प्रस्थान करना पड़ता है। मल्लयुद्धके स्वप्नका फल विजयोत्पादक और अस्त्र युद्धके स्वप्नका फल कष्टके साथ विजयदायक होता है । युद्ध क्षेत्रमें हाथी, घोड़े और बन्दूकोंकी भयंकर आवाज सुनाई पड़े तो स्वामीकी विजय और सुनसान क्षेत्र दिखाई पड़े तो पराजय समझनी चाहिये ।
पोपी-यदि स्वप्नमें किसी योगीके दर्शन हो तो धार्मिक भावोंकी जापति, धन एवं प्रिय वस्तुणोंकी प्राप्ति होती है । यदि योगीसे बातचीत करते हुए अपनेको देखें तो सुन्दर बस्तुएं उपयोगके लिये मिलती है तथा मनोरंजनकी सामग्रीकी प्राप्ति होती है। प्यास्त्र