________________
ज्योतिष एवं गणित साथ भोजन-पान करनेसे शारीरिक कष्ट; बातचीत करनेसे रोग और उसके हाथ से दूध लेनेसे सैकड़ों रुपयोंकी प्राप्ति होती है। किसी-किसीके मतसे खलका दर्शन शुभ माना गया है।
खेल-स्वप्नमें खेल खेलते हुए अपनेको देखनेसे स्वास्थ्य वृद्धि और दूसरोंको खेलते हुए देखनेसे ख्याति लाभ होता है । खेल में अपनेको पराजित देखनेसे कार्य साफल्य और जय देखनेसे कार्य हानि होती है । खेलके मैदानका दर्शन करनेसे युद्ध में भाग लेनेका संकेत होता है । खिलाड़ियोंका आपसमें मल्लयुद्ध करते हुए देखना बड़े भारी रोग का सूचक है ।
गाय-यदि स्वप्नमें कोई गाय दूध दुहनेकी इन्तजारीमें बैठी हुई दिखाई पड़े तो सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। गायका दर्शन जी० एच० मिलरके मतसे प्रेमिका मिलन सूचक बताया गया है । चारा खाते हुए गायको देखनेसे अन्न प्राप्ति; बछड़ा पिलाते हुए देखनेसे पुत्रप्राप्ति; गोबर करते हुए गायको देखनेसे धनप्राप्ति और पागुर करते हुए देखनेसे कार्यमें सफलता मिलती है।
घड़ी-स्वप्नमें घड़ी देखनेसे शत्रु भय होता है । घड़ीके घण्टोंकी आवाज सुनमेसे दुःखद संवाद सुनते हैं या किसी मित्रकी मृत्युका समाचार सुनाई पड़ता है। किसीके हायसे घड़ी गिरते हुए देखनेसे मृत्यु तुल्य कष्ट होता है। अपने हाथकी घड़ीका गिरना देखनेसे छः महीनेके भीतर मृत्यु होती है।
चाय-स्वप्नमें चायका पीना देखनेसे शारीरिक कष्ट, प्रेमिका वियोग एवं व्यापारमें हानि होती है । मतान्तरसे चाय-पीना शुभकारक भी है।
जन्म-यदि स्वप्नमें कोई स्त्री बच्चे का जन्म देखे तो उसकी किसी सखी सहेलीको पत्र प्राप्ति होती है तथा उसे उपहार मिलते हैं। यदि पुरुष यही स्वप्न देखे तो उसे यश प्राप्ति होती है।
साडू-यदि स्वप्नमें नया झाडू दिखाई पड़े तो शीघ्र ही भाग्योदय होता है । पुराने झाडूका दर्शन करनेसे सट्टे धन हानि होती है । यदि स्त्री इसी स्वप्नको देखे तो उसे भविष्यमें नाना कष्टोंका सामना करना पड़ता है।
टाट-अगर स्वप्नमें फटे, मैले टाटके दर्शन हों तो अनिष्ट होता है और स्वच्छ टाटपर स्वयंको बैठते हुए देखनेसे धन प्राप्ति होती है । जो० एच० मिलरके मतसे लाटरी या सट्टेमें बहुत धन एवं स्वादिष्ट भोजन मिलते हैं।
टोन–स्वप्नमें टीनके देखनेसे मित्रोंसे शत्रुता होती है। टीममें रखी हुई चिकनी वस्तु का दर्शन करनेसे मिष्ठान्न एवं मांसको प्राप्ति होती है तथा अचानक मित्रोंसे मिलन होता है । टीनका काटना और खाना अनिष्टक होता है ।
तालाब-स्वप्नमें तालाब देखनेसे आशासे अधिक धनकी प्राप्ति होती है तथा दो वर्ष बाद विपुल सम्पत्तिकी प्राप्ति समझनी चाहिये ।
दुग्यालय-स्वप्नमें दुग्धालय देखनेसे अविवाहितोंको शीघ्र ही प्रेमिका मिलती है और विवाहितोंको सुख-शान्ति मिलती है । किसी-किसीके मतसे यह साधारण स्वप्न है, इसका कोई विशेष फल नहीं बताया है।