________________
भगवान आचार्यदेव श्री पद्मनंदिनाथ ( प्रथम )
श्री दिगम्बर जैन आम्नायमें पद्मनंदि आचार्य नामक कई आचार्य हुए हैं। उनमें से 'जम्बूद्वीपपण्णति' के रचयिता भगवान आचार्य पद्मनन्दि अपनेमें भिन्न ही हैं। पद्मनंदि आचार्योंके जीवनके सम्बन्धमें जो कुछ लिखा जा रहा है, उनमें पद्मनंदि नामक आप प्रथम होनेसे आपको आचार्य पद्मनंदि ( प्रथम ) बताया गया है।
6)
ध्यानस्थ आचार्य पद्मनन्दिजी (प्रथम)
(173)