________________
भगवती सूत्र
श. २५ : उ. ४ : सू. १५१-१५९ गौतम! द्रव्य की अपेक्षा द्वि-प्रदेशी स्कन्धों से परमाणु-पुद्गल बहुत हैं। १५२. भन्ते! इन द्वि-प्रदेशी स्कंध और त्रि-प्रदेशी स्कन्धों में द्रव्य की अपेक्षा कौन किनसे बहुत हैं? गौतम! द्रव्य की अपेक्षा त्रि-प्रदेशी स्कन्धों से द्वि-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। इसी प्रकार इस गमक के द्वारा यावत् द्रव्य की अपेक्षा दश-प्रदेशी स्कन्धों से नव-प्रदेशी स्कन्ध अधिक हैं। १५३. भन्ते! इन दस-प्रदेशी स्कन्धों की पृच्छा........?
गौतम ! द्रव्य की अपेक्षा दश-प्रदेशी स्कन्धों से संख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। १५४. भन्ते! इन संख्येय-प्रदेशी स्कन्धों की पृच्छा........... ।
गौतम! द्रव्य की अपेक्षा संख्येय-प्रदेशी स्कन्धों से असंख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। १५५. भन्ते! असंख्येय-प्रदेशी स्कन्धों की पृच्छा........।
गौतम! द्रव्य की अपेक्षा अनन्त-प्रदेशी स्कन्धों से असंख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। १५६. भन्ते! इन परमाणु-पुद्गलों और द्वि-प्रदेशी स्कन्धों में प्रदेश की अपेक्षा से कौन किनसे
बहुत हैं? गौतम! प्रदेश की अपेक्षा परमाणु-पुद्गलों से द्वि-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। इसी प्रकार इस गमक के द्वारा यावत् प्रदेश की अपेक्षा नव-प्रदेशी स्कन्धों से दश-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। इसी प्रकार सर्वत्र द्रष्टव्य है। प्रदेश की अपेक्षा दश-प्रदेशी स्कन्धों से संख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। प्रदेश की अपेक्षा संख्येय-प्रदेशी स्कन्धों से असंख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। १५७. भन्ते! इन असंख्येय-प्रदेशी स्कन्धों की पृच्छा...... ।
गौतम! प्रदेश की अपेक्षा अनन्त-प्रदेशी स्कन्धों से असंख्येय-प्रदेशी स्कन्ध बहुत हैं। १५८. भन्ते! इन एक-प्रदेशावगाढ और दो-प्रदेशावगाढ पुद्गलों में द्रव्य की अपेक्षा कौन-किनसे विशेषाधिक हैं? गौतम! द्रव्य की अपेक्षा दो-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से एक-प्रदेशावगाढ पुद्गल विशेषाधिक हैं। इस प्रकार इस गमक के अनुसार द्रव्य की अपेक्षा तीन-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से दो-प्रदेशावगाढ पुद्गल विशेषाधिक हैं यावत् द्रव्य की अपेक्षा दश-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से नव-प्रदेशावगाढ पुद्गल विशेषाधिक हैं। द्रव्य की अपेक्षा दश-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से संख्येय-प्रदेशावगाढ पुद्गल बहुत हैं। द्रव्य की अपेक्षा संख्येय-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से असंख्येय-प्रदेशावगाढ पुद्गल बहुत हैं। सर्वत्र पृच्छा वक्तव्य है। १५९. भन्ते! इन एक-प्रदेशावगाढ पुद्गलों और दो-प्रदेशावगाढ पुद्गलों में प्रदेश की अपेक्षा
कौन-किनसे विशेषाधिक हैं? गौतम! प्रदेश की अपेक्षा एक-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से दो-प्रदेशावगाढ पुद्गल विशेषाधिक हैं। इसी प्रकार यावत् प्रदेश की अपेक्षा नव-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से दश-प्रदेशावगाढ पुद्गल विशेषाधिक हैं। प्रदेश की अपेक्षा दश-प्रदेशावगाढ पुद्गलों से संख्येय-प्रदेशावगाढ पुद्गल
८०३