________________
( LVIII )
इससे आगे उन्होंने यह भी उल्लेख किया है- " वर्तमान में तेरापंथ सम्प्रदाय में आचार्यश्री तुलसी एवं युवाचार्य महाप्रज्ञजी के नेतृत्व में आगम सम्पादन का कार्य चल रहा है और जो आगम प्रकाशित हुए हैं उन्हें देखकर विद्वानों को प्रसन्नता है। यद्यपि उनके पाठ - निर्णय में काफी मतभेद की गुंजाइश है। तथापि उनके श्रम का महत्त्व है । ""
१
१५ अगस्त २०१२
जसोल
१. प्रज्ञापना, आदिवचन, पृष्ठ २३ ।
आचार्य महाप्रज्ञ आचार्य महाश्रमण