SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 161
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दोहा १. निर्जरा को निर्मल गुण कहा है। वह जीव का विशेष उज्ज्वल गुण है । वह निर्जरा किस प्रकार होती है । इसे विवेकपूर्वक सुनें । २. जीव भूख, प्यास, शीत, ताप आदि विविध प्रकार के कष्टों को भोगता है । उदय में आए हुए कर्मों को भोगने से वे अलग होते हैं । ३. नरक आदि के दुःखों को भोगने से कर्म के घिसने से जीव हल्का होता है । यह जीव के सहज निर्जरा होती है। उसके लिए जीव ने कोई उपाय नहीं किया । ४. जो निर्जरा का कामी नहीं होता फिर भी अनेक तरह के कष्ट सहन करता है, उसके कर्म अल्पमात्र झड़ते हैं । यह अकाम निर्जरा का विचार है । ५. कई इस लोक के लिए चक्रवर्ती आदि पदवियों की कामना से, कई परलोक के लिए तप करते हैं । किन्तु उनके निर्जरा के परिणाम नहीं होते । ६. कई यश महिमा बढ़ाने के लिए तप करते हैं । इत्यादि अनेक कारणों से जो तप किया जाता है, उसको अकाम निर्जरा कहा गया है। ७. जीव निर्जरा की शुद्ध करनी करता है उससे कर्म कटते हैं । जीव अल्प व ज्यादा उज्वल होता है उसे चित्त को स्थिर कर सुनें ।
SR No.032415
Book TitleAcharya Bhikshu Tattva Sahitya 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Ganadhipati, Mahapragya Acharya, Mahashraman Acharya, Sukhlal Muni, Kirtikumar Muni, Shreechan
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2011
Total Pages364
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy