________________
100
4. चतुर्थी 5. पञ्चमी
6. षष्ठी
7. सप्तमी
1. प्रथमा
2. द्वितीया
3. तृतीया
4. चतुर्थी
5. पञ्चमी
6. षष्ठी
7. सप्तमी
यस्यै
यस्याः
""
यस्याम्
स्त्रीलिंग 'किम' शब्द
का
काम्
कया
कस्यै
कस्याः
""
जिसके लिए
जिससे
जिसका
जिसमें
कस्याम्
कौन
किसको
किसने
किसके लिए
किससे
किसका
किसमें
----
स्त्री
- - - - - -
"
""
""
"
"
वाक्य
1. का पुत्रिका पुस्तकं पठति - कौन सी बेटी पुस्तक पढ़ती है ?
2. या बालिका पाठशालां गच्छति सा एव पठितुं शक्नोति- जो लड़की पाठशाला जाती है, वही पढ़ सकती है।
3. यया पुस्तकं पठितं तस्यै धनं वस्त्रं च देहि- जिस ने पुस्तक पढ़ी है, उसको धन और कपड़ा दे |
4. यस्याः कृते त्वं तत्र गतः सा न आगता किम् - जिस के लिए तू वहाँ गया, वह नहीं आई क्या ?
5. यस्यां पाठशालायां मम पुत्रः पठति, तव अपि तस्याम् एव पठति - जिस पाठशाला में मेरा लड़का पढ़ता है, उसमें ही तेरा भी पढ़ता है।
6. तस्यां देवतायां भक्तिं धारय-उस देवता में भक्ति धारण कर ।
7. पठनस्य काले तस्याः शब्दः महान् भवति - पढ़ने के समय उस (स्त्री) का शब्द बड़ा होता है ।
परीक्षा
अब तक तीस पाठ हो चुके हैं । अब पाठकों की परीक्षा होगी। अगर पाठक सब प्रश्नों के ठीक-ठीक उत्तर दे सकेंगे तो वे आगे बढ़ सकते हैं। अन्यथा उनको चाहिए कि वे पूर्व के तीस पाठ प्रारम्भ से दुबारा पढ़ें और सबको ठीक-ठीक याद करें। । जब तक पिछला याद न होगा तब तक आगे बढ़ने से कोई लाभ नहीं ।