SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 307
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कायोत्सर्ग (७) जो साधक लम्बे समय तक ऊर्ध्व (खड़े-खड़े ) कायोत्सर्ग करता है, उस अवस्था में उसके अंग-प्रत्यंग टूटने लग जाते हैं। कर्म का बंधन बहुत दृढ़ होता है। उसे साधारण तप से नहीं तोड़ा जा सकता । किन्तु कायोत्सर्ग के द्वारा उस बंधन को तोड़ा जा सकता है। जैसे करवत काठ को चीर डालती है वैसे ही सुविहित साधु कायोत्सर्ग के द्वारा कर्म - काष्ठ को चीर डालता है। F G कब क काउस्सग्गे जह सुट्ठियस्स भज्जंति अंगमंगाइ । इय भिंदंति सुविहिया अट्ठविहं कम्मसंघायं ।। जह करगओ निकिंतइ दारू इंतो पुणोवि वच्चंतो । इअ कंतंति सुविहिया काउस्सग्गेण कम्माई || आवश्यक भाष्य गाथा २३७ ७ अक्टूबर २००६ ३०६ The Fal
SR No.032412
Book TitleJain Yogki Varnmala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Vishrutvibhashreeji
PublisherJain Vishva Bharati Prakashan
Publication Year2007
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy