________________
ध्यान के हेतु
ध्यान की सिद्धि के चार मुख्य हेतु हैं
१. गुरु का उपदेश - ध्यान की विधि को जानकर ध्यान करने वाला साधक अपनी साधना में अधिक सफल बन सकता है।
२. श्रद्धा-ध्यान की साधना में विश्वास जितना दृढ़ होता है, साधक ध्यान की साधना में उतना ही अधिक सफल होता है।
३. निरन्तर अभ्यास - निरन्तर अभ्यास का नियम प्रत्येक कार्य की सफलता का नियम है। ध्यान के लिए भी वह अनिवार्य है।
४. मन की स्थिरता - एकाग्रता, एक आलंबन पर मन को स्थिर रखने की साधना ।
ध्यानस्य च पुनर्मुख्यो हेतुरेतच्चतुष्टयम् । गुरूपदेशः श्रद्धानं सदाऽभ्यासः स्थिरं मनः ।।
तत्त्वानुशासन २१८
GGGG
६ जुलाई
२००६
२१६
F&&&